इंडिया न्यूज, जबलपुर।
Accident In Mp, 3 Died बुधवार देर रात नेशनल हाईवे-30 पर हुए भीषण हादसा ने तीन लोगों की जान ले ली। बता दें कि पनागर रुद्राक्ष ढाबे के सामने खड़े ट्रक में पीछे से ‘जननी एक्सप्रेस’ टकरा गई जिसमें ड्राइवर समेत 3 की मौत हो गई है। गर्भवती महिला समेत तीन लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार जबलपुर में खड़े ट्रक में एक जननी एक्सप्रेस टकरा गई। हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गर्भवती महिला, उसका पति और सास गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि ‘जननी एक्सप्रेस’ की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, जिससे वाहन के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
‘जननी एक्सप्रेस’ के परखच्चे उड़े (Accident In Mp, 3 Died)
उमरिया में इंदबार निवासी रेखा बाई (25) को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां हालत बिगड़ने पर महिला को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसी वजह से ‘जननी एक्सप्रेस’ उसे जबलपुर ले जा रही थी। इस दौरान गाड़ी में समय रेखा के पति राजकुमार रावत (29), सास गीता बाई (50), रिश्तेदार पनिया बाई (25), छोटू कोल (22) और ड्राइवर घुन्नू यादव (18) सवार थे। हादसे में पनिया बाई, छोटू और घुन्नू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीनों मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। पनागर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ रोड पर लापरवाहीपूर्वक वाहन खड़ा करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। ड्राइवर की तलाश जारी है।
Also Read : Strange Case In kerala 17 साल की लड़की गर्भवती, यू-ट्यूब की मदद से बच्चे को दिया जन्म
Also Read : Kiran Gosavi Arrested : आर्यन खान ड्रग केस में किरण गोसावी पुणे से गिरफ्तार
Connect With Us : Twitter Facebook