Accident News 4 policemen killed in road accident
इंडिया न्यूज, मुरैना
मध्य प्रदेश के मुरैना में बुधवार को अलसुबह एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें 4 पुलिसकर्मचारियों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे नंबर 3 पर बनमोर इंडस्ट्रियल एरिया के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक  एसयूवी में एक सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल बनमोर इंडस्ट्रियल एरिया के पास पहुंचे ही थे कि इनका वाहन ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में तीन पुलिस जवानों और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के तत्काल बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
Connect With Us : Twitter Facebook