इंडिया न्यूज, उत्तर पद्रेश Accountant-and-assistant-supply-inspector-exam-date-changed: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अकाउंटेंट और असिस्टेंट सप्लाई इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तारीखों में फेरबदल किया है। अब इस परीक्षा को लेकर दोबारा से शेड्यूल जारी किया जाएगा। उसके बाद जैसे ही परीक्षा तारीख निर्धरित होगी तो संबंधित विभाग की वेबसाइट पर डाली जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को विभाग की वेबसाइट पर ही अपडेट देखनी होगी।

पदों का विवरण

अकाउंटेंट भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए 247667 उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 8085 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। वहीं, सहायक सप्लाई इंस्पेक्टर परीक्षा के माध्यम से कुल 76 खाली पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा।

परीक्षा को लेकर जल्द जारी की जाएगी तारीख

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से अकाउंटेंट भर्ती और असिस्टेंट सप्लाई भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किए जाएंगे। आयोग ने इसे लेकर कहा है कि परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किए जाने संबंधी सूचना आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अलग से जारी की जाएगी।

 

Read More: गृह मंत्रालय में असिस्टेंट इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube