इंडिया न्यूज, नूंह | Police Encounter : अवैध खनन रोकने गए डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चला दिया। डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने धरपपकड़ शुरू की। पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें डंपर के ड्राइवर इकरार को पकड़ लिया गया। मुठभेड़ के दौरान इकरार के पैर में गोली भी लगी है।

जिसे नलहर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई नूंह जिले में अवैध खनन रोकने गये थे। जिन्हें डंपर से कुचलकर मार डाला गया। आरोपियों की सीआईए की टीम के साथ मुठभेड़ हुई। सीआईए इंचार्ज सुरेंद्र सिद्धू ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान यह एनकाउंटर हुआ था।

हरियाणा के नूंह जिले में माफियाओं ने डीएसपी पर चढ़ाई गाड़ी, सुरेंद्र बिश्नोई की मौके पर मौत

हरियाणा के नूंह जिले में माफियाओं ने डीएसपी पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। नूंह जिला हरियाणा के गुरुग्राम जिले से सटा है और इस जिले के तावडू थानांतर्गत पचगांव में यह वारदात हुई है। गांव से सटी अरावली की पहाड़ियों पर गैर कानूनी ढंग से खनन किया जा रहा था और इसकी सूचना मिलने के बाद डीएसपी (तावडू) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई मौके पर पहुंचे थे।

हिसार के रहने वाले थे सुरेंद्र सिंह बिश्नोई

डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे। अवैध खनन की सूचना के बाद आज सुबह वह 11 बजे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। पुलिस को देखकर पहाड़ी के पास खड़े डंपर, उनके ड्राइवर व खनन में जुटे लोग इधर-उधर भागने लगे। इस बीच डीएसपी वाहन रोकने के लिए जब आगे आए तो डंपर चालक ने डंपर उनके ऊपर चढ़ा दिया।

इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई टायर के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद एसपी नूंह वरुण सिंगला मौके पर पहुंचे और जांच की जा रही है।

गृहमंत्री अनिल विज ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश, राज्य में ऐसा पहला मामला

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आरोपी खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि अवैध खनन की फोन पर सूचना मिलने के बाद माफिया पर अंकुश लगाने के मकसद से डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे।

बता दें कि प्रदेश में यह पहला मामला है, जब खनन माफिया ने किसी डीएसपी को डंपर से कुचलकर मार डाला हो। डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई इसी वर्ष रिटायर होने वाले थे। पुलिस की नौकरी में आने से पहले वह पशुपालन विभाग में अधिकारी थे।

ये भी पढ़े :  नूपुर शर्मा की हत्या करना चाहता था पाक घुसपैठिया, BSF ने बॉर्डर पर दबोचा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube