इंडिया न्यूज़, मुंबई। छोटे शहरों से निकल कर कई एक्ट्रेसेस ने बड़ा नाम कमाया है। इसमें से कलाकार अभा पॉल हैं। वह सीरीज में बोल्ड सीन देने के लिए जानी जाती हैं। आभा पॉल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
वह जैसे सीरीज में बोल्ड सीन देती हैं उसी तरह से सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। उनके फैंस नकी फोटोज को खूब लाइक करते हैं।
सोशल मीडिया पर लोग आभा पॉल की फोटो और वीडियो की एत झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं।
आभा पॉल जब भी इंस्टाग्राम पर अपनी कोई फोटो या वीडियो शेयर करती हैं तो उसे देख कर फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं।
हर कोई कैमरे के सामने कंफर्टेबल नहीं हो पाता है. लेकिन आभा पॉल कैमरा फ्रैंडली हैं। वह अक्सर चाहे सीरीज हो या सोशल मीडिया अकाउंट अपना बोल्ड पोज देने से नहीं शर्माती हैं।
एक्ट्रेस आभा पॉल (Aabha Paul) की मकबूलियत का यह आलम है कि उनकी सीरीज की कंटेट के बजाए बोल्डनेस की वजह से चलती है। उनकी वेब सीरीज ‘लोलिता पीजी हाउस’ में उन्होंने कई बोल्ड सीन दिए हैं।
आभा पॉल की ने कई वेब सीरीज में काम किया है ‘मस्तराम’, ‘हाय तौबा’ और ‘लोलिता पीजी हाउस’। इन सीरीज में आभा ने खूब बोल्ड सीन दिए हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Happy Birthday: बैंड बाजा बारात, रब ने बना दी जोड़ी के सुपरहिट होने के बाद भी खूब रोईं थीं अनुष्का, जानें क्या थी वजह ?
यह भी पढ़ें : हद से ज्यादा डीप नेकलाइन ड्रेस पहन फोटो खिंचवा रही थीं उर्फी जावेद की बहन, सामने से फिसल गई डॉली की ड्रेस
यह भी पढ़ें : Ajay Devgn ने रोल छोटा होने की वजह से नहीं देखी है ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ और ‘आरआरआर’?
यह भी पढ़ें : Web Series: आभा पॉल ने इन वेब सीरीज में पार कर दीं सारी हदें, दिए ऐसे सीन्स; फैंस के उड़े होश
यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra ने पूल में नहाते हुए शेयर कीं ऐसी तस्वीरें, 39 की उम्र में अपनी हॉटनेस से बढ़ाया इंटरनेट का पारा
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube