India News (इंडिया न्यूज), MeToo in Malayalam Cinema: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मी टू मूवमेंट ने जोड़ पकड़ लिया है। हर दिन नए-नए मामले सामने आते है। इन सब मामलों को देखकर ऐसा लगता है कि, कोई भी फिल्म इंड्रस्ट्री ऊपर से जितनी चकाचक दिखती है, उतनी है नहीं। मलयालम फिल्म इंड्रस्ट्री में अलग-अलग अभिनेत्रियों द्वारा फ़िल्मी कलाकारों, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जा रहा है। ऐसे में एक और मामला सामने आया है। दरअसल, अभिनेत्री मिनू मुनीर ने 2007 की एक घटना का खुलासा करते हुए निर्देशक और अभिनेता बालचंद्र मेनन पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुनीर ने कहा कि मेनन ने उन्हें एक कमरे में चल रहे यौन कृत्य को जबरन दिखाने की कोशिश की थी।
इस मामले में मिनू ने आगे बताया कि, “मैंने कमरे से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन मेनन ने मुझे वहीं बैठकर देखने को कहा। उस समय वह और 3 लड़कियां वहां मौजूद थी। उन्होंने बताया कि ये घटना मेरे लिए एक झटका था।” हम आपको बता दें कि, इससे पहले मिनू मुनीर ने सात अन्य लोगों पर भी शारीरिक और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था और इसको लेकर एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। इनमें मशहूर अभिनेता जयसूर्या, एडवोकेट चंद्रशेखरन और फिल्म प्रोडक्शन कंट्रोलर नोबल जैसे बड़े नाम शामिल है।
NSA अजित डोभाल की यात्रा से पहले फ्रांस ने दी भारत को बड़ी खुशखबरी, इस सौदे के लिए दिया ये बड़ा ऑफर
एक इंटरव्यू के दौरान मिनू ने कहा कि, “मुझे जांच से संतुष्टि है। किसी बड़े नेता को गिरफ्तार होते देखना कोई छोटी बात नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर शिकायतें मिलती हैं, तो कार्रवाई की जाएगी। मैंने उसी आधार पर आगे बढ़कर बोलने का निर्णय लिया।” मिनू मुनीर ने हेमा कमिटी की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक सफाई अभियान जैसा है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कई महिलाएं अपनी आपबीती साझा करने के लिए आगे आई हैं। हालांकि, मिनू मुनीर खुद भी विवादों में घिर गई हैं। उनके खिलाफ एक POCSO मामला उनके ही रिश्तेदार की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…