इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड फेमस निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी क्लासिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि इन दिनों डायरेक्टर अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘हीरामंडी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वैसे बता दें कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस सीरीज से संजय लीला भंसाली ओटीटी पर अपना डेब्यू भी कर रहे हैं। जिस हीरा मंडी पर वेब सीरीज बनाई जा रही है, वह पाकिस्तान के लाहौर में स्थित है, जिसे रेड लाइट एरिया के नाम से जाना जाता है। इस क्षेत्र में रहने वाली तवायफों की असल जिंदगी अब संजय लीला भंसाली पर्दे पर उतारने के लिए तैयार हैं।

मनीषा कोइराला और मुमताज के साथ नजर आए संजय लीला भंसाली

दरअसल पहले यह खबर थी कि इस फिल्म में एक्ट्रेस रेखा मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार संजय लीला भंसाली ने रेखा के लिए एक स्पेशल रोल प्लान किया है। बीच में यह भी खबरें आईं थी कि ‘हीरामंडी’ से एक्ट्रेस ‘मुमताज भी बॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं। हालांकि मुमताज ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था। लेकिन हाल ही में संजय लीला भंसाली की मुमताज और एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दोनों एक्ट्रेस ‘हीरामंडी’ में नजर आ सकती हैं।

अपने कमबैक पर मुमताज ने यह कहा

बता दें कि इस सीरीज से पर्दे पर वापिसी कोे लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू में मुमताज ने कहा था कि ‘हां, मुझे इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया था। मुझे उनके आॅफिस से फोन आया था। लेकिन फोन पर वह (संजय) नहीं थे, बल्कि उनका सेक्रेटरी था, जो मुझसे बात कर रहा था। मुझे इस प्रोजेक्ट में अपने रोल के बारे में ठीक से कुछ भी समझ नहीं आया। मुझे बताया गया था कि कोई डांस सीक्वेंस है। मुझे जो आॅफर किया जा रहा था, उसमें मुझे कुछ खास नजर नहीं आया। मेरा मतलब है कि मैं वापसी करना चाहती हैं। लेकिन मैं 45 साल बाद स्क्रीन पर कमवैक करूंगी। मैं दर्शकों को सरप्राइज करना चाहती हूं और उन्हें ये महसूस करवाना चाहती हूं कि मैं अब भी एक्टिंग कर सकती हूं।’

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : जैकलीन फर्नांडिस इस बॉयोपिक में आएंगी नजर, इस एक्ट्रेस की मर्डर मिस्ट्री का खुलेगा राज

ये भी पढ़े : आलोक नाथ बर्थडे : इंडस्ट्री के संस्कारी बाबूजी का विवादों से रहा गहरा नाता

ये भी पढ़े : ‘कुछ कुछ होता है’ का रीमेक बनाएंगे करण जौहर, ये होगी फिल्म की स्टार कास्ट

ये भी पढ़े : रणबीर कपूर अपने बच्चों को दिखाएंगे अपनी फ्लॉप फिल्में, एक्टर ने बताई वजह

ये भी पढ़े : रितेश देशमुख ने मराठी फिल्म वेद के सेट से शेयर की सलमान की फोटो, नोट लिखा, ‘लव यू भाऊ’

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube