इंडिया न्यूज, मुंबई:
बंगाली फिल्मों की ऐक्ट्रेस और लोकसभा सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) पिछले महीने मां बनी थीं। उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था। जहां अब तक ऐक्ट्रेस को जमकर बधाइयां मिल रही हैं, वहीं सब यह भी जानना चाहते हैं कि बच्चे के पिता का नाम क्या है। नुसरत जहां बच्चे का नाम बताने से साफ इनकार कर चुकी हैं और उनका कहना है कि वह सिंगल मदर बनी रहेंगी। बावजूद इसके बच्चे के पिता को लेकर किया जाने वाला सवाल नुसरत जहां का पीछा नहीं छोड़ रहा है। हाल ही जब उनसे एक बार फिर यही सवाल पूछा गया तो नुसरत जहां को जवाब देना ही पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को कोलकाता में एक इवेंट के दौरान जब एक रिपोर्टर ने नुसरत जहां से उनके पार्टनर और बच्चे के पिता के बारे में सवाल किया तो ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह फिजूल का सवाल है। किसी से यह पूछना कि पिता कौन है, यह एक औरत के किरदार पर काला धब्बा लगाने जैसा है। बच्चे के पापा जानते हैं कि वह पिता हैं और हम साथ में मिलकर बच्चे की बहुत ही अच्छी तरह से परवरिश कर रहे हैं। यश (दासगुप्ता) और मैं साथ में अच्छा वक्त बिता रहे हैं।’ वहीं जब पूछा गया कि बच्चे की झलक कब दिखाएंगी तो नुसरत जहां ने जवाब दिया, ‘ये आप उसके पापा से पूछिए। वह उसे किसी को देखने नहीं देते हैं।’ बता दें कि नुसरत जहां पिछले साल से एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के साथ रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने अपने पति निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ शादी को मानने से इनकार कर दिया और काफी महीनों से उनसे अलग रह रही हैं। ऐसा कहा रहा है कि नुसरत जहां के बच्चे के पिता यश दासगुप्ता हो सकते हैं। लेकिन नुसरत जहां ने पिता को लेकर कुछ भी क्लियर करने से इनकार कर दिया है। वहीं हाल ही नुसरत जहां के पति निखिल जैन से इस बच्चे को अपना मानने से इनकार कर दिया था।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…