इंडिया न्यूज, मुंबई:
Actress Rimi Sen Cheated Of Rs 4.14 crore: बी टाउन में स्टार्स रियल लाइफ में अक्सर धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। अब ताजा मामला एक्ट्रेस रिमी सेन (Actress Rimi Sen) का है जिनके साथ फ्रॉड हुआ है। दरअसल बता दें कि रिमी सेन ने एक मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिजनेसमैन ने उनके साथ 4.14 करोड़ (Rs 4.14 crore) रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं रिमी सेन ने अपनी शिकायत में कहा कि वह आरोपी से अंधेरी के गोरेगांव में मिली थी। इसके बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। उसने खुद को मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन रौनक जतिन व्यास बताया था। वह अपनी एलईडी लाइट कंपनी खोलना चाहता था और उसने अपना प्लान उन्हें बताया। इसके बाद इंवेस्टमेंट करने का आॅफर दिया और मुनाफे में 40 फीसदी रिटर्न करने का वादा किया। इस पर उन्होंने उनकी कंपनी में पैसा लगा दिया। निवेश करने के बाद उन्हें पैसे मिले और ना ही फायदे की रकम मिली।

बता दें कि रिमी सेन की शिकायत के बाद पुलिस ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल नंबर बंद था। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बताते चलें कि रिमी सेन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में बैक-टू-बैक कई फिल्में दी हैं। हालांकि, अब वह काफी समय फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं। रिमी सेन रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुकी हैं।

Read More: Quotation Gang First Look चेहरे पर खून के छींटे और माथे पर बिंदी अलग अंदाज में नजर आई सनी लियोन

Read More: Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Engagement बॉलीवुड कपल की इस महीने में होगी सगाई!

Read More: Tiger Shroff Shares His Workout Session Photo एक्टर की पुलअप्स लगाते हुए फोटो हुई वायरल

Connect Us : Twitter Facebook