इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Adah Sharma and Rohan Mehra : अदा शर्मा और रोहन मेहरा आज अपना नया गाना सॉरी सॉरी प्रमोट करने के लिए पहुंचे । इस गाने को आवाज राशी सूद ने दी है और संगीत हितेन ने दिया है। गाने का पोस्टर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था। पोस्टर में अदा शर्मा और रोहन मेहरायह की जोड़ी साथ में बेहद प्यारी लग रही है. अदा को सफेद रंग की ड्रेस में बीच-बीच में खुले बालों में देखा जा सकता है। कूल वॉच के साथ ब्लैक पैंट के साथ ब्लू शर्ट में रोहन कमाल का लग रहा है। गाने की परमोशन का यहां देखिए पूरा वीडियो।
Also Rread : Satish L Maneshinde Reaches Court for Aryan Case, यहां देखिए पूरा वीडियो
Also Read : Bhumi Pednekar को एयरपोर्ट पर किया स्पॉट, यहां देखिए पूरा वीडियो
Connect With Us : Twitter Facebook