इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Adani Group Buys Stake in Flipkart : भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति यानि गौतम अडानी ने एक घोषणा करते हुए कहा कि वह अपना बिजनस बढ़ाने के लिए अब ट्रैवल बिजनस में उतरने जा रहे हैं। जिसके लिए वह फ्लिपकार्ट ग्रुप के हिस्सा वाली क्लियरट्रिप प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदेगें। हालांकि डील के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है। और न ही डील रकम के बारे में कुछ पता चला है। बता दें कि क्लियरट्रिप एक आनलाइन ट्रैवल (ओटीए) मंच है और घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ग्रुप का हिस्सा है।

अडानी समूह ने बताया कि उसने यह हिस्सेदारी इसलिए की है। ताकि वह उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत सीरीज के द्वारा अपने गा्रहाकों को अच्छी यात्रा प्रदान करवा सके। अडानी ग्रुप ने यह भी कहा कि यह हिस्सेदारी इसलिए भी कि जा रही है। ताकि वह फ्लिपकार्ट के साथ अपने संबंधों को मजबूती प्रदान कर सके। इस हिस्सेदारी के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि यह हिस्सेदारी लोंगों के लिए कोरोना काल के बाद नौकरी करने का विकल्प भी उपलब्ध करवाएगी। (Adani Group Buys Stake in Flipkart)

Adani Group Buys Stake in Flipkart

माना जा रहा है कि इस डील के बाद अडानी ग्रुप को अपने एयरपोर्ट मैंनेजमेंट के बिजनस में भी इसका फायदा मिल सकता है। कोरोना काल के दौरान दुनिया भर में यातायात प्रभावित रहा है। लेकिन यातायात में कुछ छुट मिलने के बाद से इस बिजनस में अडानी गु्रप एयरपोर्ट मैंनेजमेंट में उभर कर सबसे आगे आया है।

Also Read : Mumbai Cruise Drugs Case बिना इजाजत देश से बाहर नहीं जा पाएंगे आर्यन

Connect With Us : Twitter Facebook