इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
डीजीपी अग्रवाल से भी की मुलाकात
Delegation of Bihar भी कर चुका है 112 का दौरा
हरियाणा पुलिस द्वारा नागरिकों को 24 घंटे कम से कम समय में पुलिस सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई ऐतिहासिक पहल ‘हरियाणा-112’ ने थोड़े ही समय में आम लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है।
हरियाणा-112 की कार्यप्रणाली को समझने के लिए प्रदेश के अन्य राज्यों से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) का अध्ययन करने के लिए हरियाणा-112 परियोजना का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के एडीजीपी एसके झा ने भी हरियाणा-112 की कार्यशैली को जानने के लिए प्रदेश का दौरा किया। झा ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान एडीजीपी दूरसंचार और आईटी हरियाणा एएस चावला, एडीजीपी (लॉ एंड आॅर्डर) हरियाणा नवदीप सिंह विर्क, एसपी ईआरएसएस उदय सिंह मीणा भी उपस्थित थे।
बिना देरी किए आपात सेवा प्रदान करना मुख्य उद्देश्य
इस अवसर पर डीजीपी अग्रवाल ने झा को अवगत कराया कि राज्य सरकार के सहयोग से शुरू की गई हरियाणा 112 सेवा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में कहीं भी 24 घंटे बिना किसी देरी के जरूरतमंदों को सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं प्रदान करना है। 600 से अधिक ईआरवी वाहनों के माध्यम से इसे संचालित किया जा रहा है। इसके उपरांत झा ने पंचकूला स्थित स्टेट इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर का दौरा कर हरियाणा 112 की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी हासिल करते हुए इसके सफल कार्यान्वयन की भी सराहना की। इस दौरान चावला, जो हरियाणा 112 परियोजना के नोडल अधिकारी भी हैं, ने विस्तार से 112 परियोजना की कार्यप्रणाली के बारे में उन्हें अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि आपातकालीन परिस्थितियों में हरियाणा 112 सेवा सूचना मिलने के तुरंत बाद ही नागरिकों को मदद पहुंचाने के लिए जानी जाती है। हाल ही में बिहार पुलिस से भी 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने इस परियोजना का दौरा कर सराहना की है।