इंडिया न्यूज़ (कोलकाता): पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख मुर्शिदाबाद विश्वविद्यालय का नाम राजा कृष्णनाथ विश्वविद्यालय करने के मांग की है, उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में कहा की बेरहामपुर के कृष्णानाथ कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने का जो निर्णय पश्चिम बंगाल सरकार ने लिया है वह स्वागत योग्य है लेकिन नए बने मुर्शिदाबाद विश्वविद्यालय के नाम से राज कृष्णनाथ का नाम हटा देना इसने लोकल लोगो की भावनाओ को आहात किया है.

अधीर रंजन चौधरी ने लिखा की राजा कृष्णनाथ बंगाल पुनर्जागरण काल के हीरो थे उनका सपना था की इस जमीन पर उच्च शिक्षा संस्था का निर्माण हो,वह लोकल युवाओ के प्रेरणास्रोत है ,बेरहामपुर का जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा आग्रह है की मुर्शिदाबाद विश्वविद्यालय का नाम राजा कृष्णनाथ के नाम पर करने की प्रशासनिक कारेवाई शुरू करे.