इंडिया न्यूज़ (मुंबई ): महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और शिवसेना के युवा इकाई के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने ईडी द्वारा संजय राउत को दिए नोटिस पर कहा की यह राजनीती नहीं अब सर्कस हो चला है ,उन्होंने बागी विधायको पर कहा जो बागी हैं, जो भाग के गए हैं, जो खुद को बागी कह रहे हैं अगर बगावत करनी होती तो यहां करते, इस्तीफा देते और चुनाव के लिए खड़े होते ,दूसरा बहुमत परीक्षण तभी होगा जब वह मेरे सामने बैठ कर मेरे आँखों में देख कर बोलेंगे की उन्होंने कुछ गलत नहीं किया.
आगे आदित्य ठाकरे ने कहा की हम जीत को लेकर आश्वस्त है, हमारे साथ प्यार है, जो हमे छोड़ कर गए है जिन्होंने धोखा दिया है, वह कभी नहीं जीतेंगे.