इंडिया न्यूज, मुंबई:
Upcoming Twist in Imlie टीवी शो में हर नोज नए मोड़ आ रहे हैं। कभी मालिनी का पलड़ा भारी नजर आता है, तो कभी इमली उसे बेनकाब करते हुए दिखती है। मगर अपकमिंग एपिसोड में बहुत बड़ा ट्विस्ट् आने वाला है। दरअसल आने वाले दिनों में दर्शक देखेंगे कि Imlie की किडनैपिंग का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि खुद आदित्य (aditya) होगा। ये जानकर हर किसी को झटका लग सकता है।
वहीं कोर्ट में Imlie मालिनी के खिलाफ सबूत पेश नहीं कर पाएगी। जिसके चलते उसे हार का सामना करना पड़ेगा। इसके बावजूद त्रिपाठी परिवार को मालिनी पर शक होगा। तभी वह घरवालों के सामने बेचारी बनने के लिए प्रेगनेंसी का झूठा नाटक करेगी और अपने प्रेगनेंट होने की बात घरवालों के सामने बताएगी। ये जानकर आदित्य और घरवाले उसे अपना लेंगे।
Upcoming Twist in Imlie शो में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट
मालिनी के प्रेगनेंसी के ऐलान करते ही Imlie को घर छोड़कर जाना होगा। तभी उसका किडनैप हो जाएगा। ये सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा, लेकिन Aditya को इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। यहीं से कहानी में नया मोड़ आएगा। दर्शक देखेंगे कि Imlie के किडनैप का मास्टरमाइंड कोई और नहीं खुद आदित्य होगा। उसके दिमाग में एक बड़ा प्लान चल रहा होगा, लेकिन इसके जरिए आदित्य क्या करना चाहता है ये अभी सस्पेंस है। ऐसे में आने वाले एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाले हैं।
Must Read : Big Twist in Imlie अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान करेगी मालिनी