इंडिया न्यूज,इलाहाबाद न्यूज Admit card issued for entrance exam in Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जिन उम्मीदवारों ने पीजीएटी एमए, एम.कॉम,एमएससी,बी.एड,एम.एड,एलएलबी,एलएलएम,आईपीएस आदि कोर्सिज में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा के फार्म भरें थें । उनके एडमिट कार्ड संबंधित वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं । जो विश्वविद्यालय के कोर्सिज में प्रवेश लेना चाहता हैं वह परीक्षा के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें । परीक्षा का आयोजन 2-7 अगस्त तक करवाया जाएगा । आपको बता दें कि इन कोर्सिज के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जून से 8 जुलाई 2022 तक चली थी । वहीं अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें ।
यह थी आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 11/06/2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 08/07/2022
भुगतान परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 08/07/2022
परीक्षा तिथि: 02-07 अगस्त 2022
प्रवेश पत्र : 26/07/2022
परिणाम घोषित: जल्द ही अधिसूचित
परामर्श प्रारंभ: जल्द ही अधिसूचित
यह था उम्मीदवारों का श्रेणीनुसार आवेदन शुल्क
पीजीएटी / एलएलबी 3 साल का कोर्स :
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 800/-
एससी / एसटी: 400/-
अन्य पाठ्यक्रमों :
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 1600/-
एससी / एसटी: 800/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।
यह थी इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2022 पाठ्यक्रम विवरण और पात्रता
कोर्स का नाम इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश पाठ्यक्रम वार पात्रता
पीजीएटी 2022 (एमए, एम.कॉम, एमएससी, आदि)
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय भारत में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण / उपस्थित होना
एलएलबी 3 साल का कोर्स
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय भारत में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण / उपस्थित होना
एलएलएम (पीजी कोर्स)
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में कानून की डिग्री उत्तीर्ण / उपस्थित होना
बी.एड
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण / उपस्थित होना।
एम.एड
शिक्षा में स्नातक डिग्री बी.एड उत्तीर्ण / भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में उपस्थित होना।
एमबीए
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण / उपस्थित होना
आईपीएस (व्यावसायिक पाठ्यक्रम)
उत्तीर्ण / उपस्थित होने वाले पाठ्यक्रम के अनुसार पात्रता विवरण अधिसूचना पढ़ें
Read More: पंजाब में शिक्षकों के 4902 पर निकलीं भर्तियां, कब होगी परीक्षा जानिये
विमान बनाने वाली कंपनी में 455 पदों पर निकलीं भर्ती, दसवीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन