Categories: Live Update

Advantages And Disadvantages Of Jumping Rope

Advantages And Disadvantages Of Jumping Rope

रस्सी कूदना वजन कम करने और हाइट बढ़ाने में फायदेमंद है। और बचपन में तो आपस में शर्तें लगती थीं कि कौन सबसे ज्दाया रस्सी कूद सकता है। हालांकि आज भी लोगों में इसका क्रेज कम नहीं हुआ है, इसे अगर आप दिन में दो बार करते हैं तो इससे आपीक पूरी बॉडी का वर्कआउट हो जाता है। रस्सी कूदने की अच्छी बात ये है की आप इसे कहीं भी कभी भी कर सकते हैं और ये आपके साथ कहीं भी जा सकता है। स्टाइलक्रेज का यह लेख आपको रस्सी कूदने का तरीका व रस्सी कूदने के फायदे के साथ ही रस्सी कूदने के नुकसान के बारे में जानने में मदद करेगा।

Health Benefits Of Black Coffee In Hindi

हृदय स्वास्थ्य के लिए उत्तम (Advantages And Disadvantages Of Jumping Rope)

रस्सी कूदने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिसके वजह से हमारा दिल स्वस्थ रहता है। यह हार्ट स्ट्रोक और हृदय संबंधित अन्य बीमारियों से बचने में भी मदद करता है। इसलिए रस्सी कूदने को बेस्ट कार्डियो एक्सरसाइज माना गया है।

वजन कम करने में करे मदद

जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उन्हें रस्सी जरूर कूदना चाहिए। रोप स्किपिंग की मदद से शरीर में जमा हुआ कैलोरी बर्न होता है और मोटापा कम होता है।

शारीरिक ऊर्जी बढ़ाने के लिए (Advantages And Disadvantages Of Jumping Rope)

अगर आपको थोड़ा काम करने के बाद ही थकान और आलस आ जाता है तो रस्सी कूदना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। शारीरिक ऊर्जी बढ़ाने के लिए रस्सी कूदना काफी फायदेमंद होता है। रस्सी कूदने से हाथों, पैरों के साथ शरीर के अन्य अंगों का भी व्यायाम हो जाता है और पूरा शरीर ऊर्जावान बना रहता है।

दिल के लिए फायदेमंद (Advantages And Disadvantages Of Jumping Rope)

क्या आप जानते हैं, रस्सी कूदना आपके दिल के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। दरअसल, रस्सी कूदने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। यह ब्लड सर्कुलेशन शरीर में ब्लड को पंप करने के लिए जरूरी होता है। यही वजह है कि रस्सी कूदने से हार्ट स्ट्रोक और दिल से जुड़ी अन्य बीमारियों के जोखिम से बचा जा सकता है। बता दें कि कार्डियो एक्सरसाइज की लिस्ट में भी रस्सी कूदना शामिल है।

जोड़ों के लिए लाभदायक (Advantages And Disadvantages Of Jumping Rope)

रस्सी कूदना आपके जोड़ों के लिए भी लाभदायक है। दरअसल, दौड़ने के मुकाबले रस्सी कूदने पर घुटनों पर कम दबाव पड़ता है। इसके बजाय कूदने से लगने वाले झटके पूरे पैर में बंट जाते हैं और घुटनों पर सीधा जोर नहीं पड़ता। इसके अलावा अगर आपके पैरो और जांघो में दर्द या जकड़न हो तो भी रस्सी कूदने से यह काफी खुलती हैं। शुरुआत में आपको पैरों में दर्द रह सकता है लेकिन धीरे-धीरे यह दर्द गायब होकर मांसपेशियों में मजबूती की जगह ले लेगा।

क्या हैं नुकसान (Advantages And Disadvantages Of Jumping Rope)

वैसे तो रस्सी कूदने के फायदे अनेक है इसका कोई भी नुकसान नहीं। बस रस्सी कूदते समय कुछ बातों को ध्यान रखना आवश्यक है।

हमेशा जुते पहनकर कूदें रस्सी

रस्सी कूदने समय हमेशा स्पोर्ट्स शू पहन कर रखें। ऐसे करने से दो फायदे होंगे एक तो आप सही से रस्सी कूद पायेंगे और दूसरा आप गिरेंगे नहीं। बिना जुते पहने या चप्पल पहनकर रस्सी कूदने से रस्सी पैरोंं में फंस जाती है और गिरने से गंभीर चोट भी आ सकती है। इसलिए यह भी ध्यान रखें कि जब भी आप रस्सी कूदें किसी खुली जगह पर ही कूदें।

जरुरत से ज्यादा न कूदें रस्सी

कई बार देखा गया है कि कुछ लोग शुरु-शुरु में जरुरत से ज्यादा रस्सी कूदने लग जाते हैं। ज्यादा रस्सी कूदने से मांसपेशियों में खिंचाव आ सकता है और भयंकर दर्द हो सकता है।

Also Read : Health Tips इन आदतों को तुरंत बदल डालें वरना हो जाएगा ब्रेन स्‍ट्रोक

Connect With Us : Twitter Facebook

India News Editor

Recent Posts

पटना विश्विद्यालय को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात, मिलेगी 100 करोड़ रुपये की राशि, PU का बदलेगा भविष्य

India News (इंडिया न्यूज),Patna University: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से पटना विश्वविद्यालय…

43 minutes ago

महाकुंभ को लेकर अफसरों को 1 हफ्ते का अल्टीमेटम, अब 30 दिसंबर तक पूरे करने होंगे काम

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ तैयारी की सोमवार को समीक्षा…

1 hour ago

युवाओं के लिए दिल्ली BJP का बड़ा दांव,10 हजार लोगों को नौकरी देने का है संकल्प

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…

2 hours ago

अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान,’दिल्लीवालों का हक नहीं छीनने देंगे’

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…

3 hours ago