इंडिया न्यूज, पंजाब : पंजाब के एडवोकेट जनरल (एजी) अनमोल रतन सिद्धू मूसेवाला केस के मामले में दिल्ली गए थे। वहां से चंडीगढ़ लौटने के दौरान हरियाणा के पानीपत के पास उन पर पथराव किया गया। यह पथराव उस समय किया गया जब वह दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे। इस घटना में ट्रेन की खिड़की का कांच टूट गया।
हरियाणा की जीआरपी पुलिस ने शिकायत कर ली है दर्ज
एजी की शिकायत पर हरियाणा की जीआरपी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पंजाब सरकार की ओर से एजी अनमोल रतन सिद्धू कल ही सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे और वापस चंडीगढ़ जा रहे थे। अनमोल रतन ने बताया कि पानीपत से ट्रेन के रवाना होते ही 7-8 युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने देवघर के मंच से झारखंड को दी 17 हजार करोड़ की सौगात
ये भी पढ़ें : लुधियाना के लाडोवाल टोल पर रेसलर खली ने टोल कर्मी को मारा थप्पड़