इंडिया न्यूज, मुंबई:
Afghan rescue crisis movie: फिल्म निर्माता अजय कपूर और सुभाष काले ने अपनी आगामी बड़े बजट की फिल्म Garud की घोषणा की है। जो अफगान बचाव संकट की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। जिसे अजय कपूर प्रोडक्शंस और विक्रांत स्टूडियो (Ajay Kapoor Productions and Vikrant Studios) द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है। एक टीजर मोशन पोस्टर जारी करते हुए टीम ने देशभक्ति फिल्म की एक झलक पेश की है।
दरअसल वास्तविक घटनाओं से प्रेरित होकर, गरुड़ (Garud) अफगानिस्तान में बचाव मिशन (Rescue mission in afghanistan) का एक काल्पनिक चित्रण प्रस्तुत करेगा, जो भारतीय वायु सेना की एक विशेष बल इकाई गरुड़ कमांडो फोर्स के एक अधिकारी की कहानी पर आधारित है। अजय कपूर ने कई फिल्में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के साथ की हैं। हो सकता है इस फिल्म में इन दोनों में से किसी एक स्टार को मौका मिल जाए। हालांकि दोनों ही अगले कई साल तक सुपर बिजी हैं लेकिन इस तरह की देशभक्ति से भरी फिल्में दोनों की एक्टर्स को काफी रास आ रही हैं।
इससे पहले कई फिल्में जैसे परमाणु (2018), रोमियो अकबर वाल्टर रॉ (2019) जैसी फिल्मों के साथ-साथ बेबी (2015) और एयरलिफ्ट (2016) से जुड़े होने के बाद अजय कपूर अपनी आने वाली फिल्मों अटैक और गरुड़ के साथ सुभाष काले के साथ मिलकर नए प्रॉजेक्ट पर काम करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा अजय कपूर और सुभाष काले रॉय (2015) और आल इज वेल (2015) में भी एक साथ काम कर चुके हैं।
scolding service: आपने दुनिया में कई तरह की रेंटल सर्विस के बारे में सुना होगा।…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के ताबो…
Google Chrome: आज के समय में गूगल का Chrome ब्राउजर लोगों की आदत बन चूका…
India News(इंडिया न्यूज़),Jodhpur Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा…
calcium rich foods for bones: हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के लिए कैल्शियम और विटामिन…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Bypoll 2024 Voting: यूपी में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव…