इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): अफ़ग़ानिस्तान के उत्तरी प्रान्त परवान में आई बाढ़ में 31 लोगों की मौत हो गई, वही 17 लोग घायल हुए है। तालिबान के नियंत्रण वाले बख्तार न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ कई लोग लापता है। लापता लोगों को पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। परवान प्रान्त, अफ़ग़ानिस्तान का पहाड़ी इलाका है। यह हिन्दू कुश पर्वत शृंखला के बीच बसा है.

इस बाढ़ में कई रिहायसी क्षेत्र, हज़ारो एकड़ में लगी फ़सल भी तबाह हो गई है। भारी बारिश को देखते हुए परवान-बामयान राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। भारी बारिश ने अन्य प्रांतो को भी प्रभावित किया है। उत्तर में पंजशीर और पूर्व में नांगरहार को भी भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है.

पंजशीर और ताखर प्रान्त में कुल 2900 घरों को नुकसान की खबर है। पिछले महीने भी अफ़ग़ानिस्तान में बाढ़ के कारण करीब 400 लोगों की मौत हुए थी। अफ़ग़ानिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक़, देश के 22 राज्यों में आने वाले दो-तीन दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है.