Cruise Drugs Case
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
क्रूज पर ड्रग्स पार्टी केस में फंसे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की जमानत के बाद 6 अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल गई है। विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने इस केस में शामिल क्रूज पार्टी के आयोजक – गोपालजी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा को जमानत दे दी है। वहीं क्रूज पर मौजूद गेस्ट नुपुर सतीजा और गोमित चोपड़ा को भी जमानत मिली है। इसके अलावा विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने 22 वर्षीय छात्र आचित कुमार को अवैध ड्रग सप्लायर होने के आरोप में जमानत दे दी है।
Also Read : आर्यन के बाद अरबाज मर्चेंट की भी थोड़ी देर में होगी रिहाई
Read More : Mumbai Cruise Rave Party आखिर कौन है Aryan के साथ अरेस्ट हुई Munmun Dhamecha!
Connect With Us : Twitter Facebook