इंडिया न्यूज़,Bollywood News:
बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शिनस्ट आमिर खान वैसे तो इन दिनों लाल सिंह चड्ढा पर फोकस कर रहे हैं। बता दें कि एक्टर की यह मूवी इन दिनों काफी चर्चा में है। ये फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में करीना कपूर भी लीड रोल मे हैं अब इस फिल्म के बाद एक्टर अब एक नहीं दो फिल्मों पर फोकस करने की प्लानिंग कर रहे हैं। दरअसल उनकी पिछली फिल्म ठग्स आॅफ हिंदोस्तान को भी आए हुए काफी टाइम हो गया।
आमिर खान अपनी नेक्सट मूवी की शूटिंग अक्टूबर में कर सकते हैं
अब एक्टर से जुड़ी ताजा जानकारी के अनुसार अब आमिर खान जल्द ही आरएस प्रसन्ना की फिल्म में भी काम करेंगे। ये एक स्पेनिश फिल्म का हिंदी रीमेक होगा। जिस पर वो अक्टूबर से काम शुरू कर सकते हैं। लेकिन इसी बीच एक नया अपडेट सामने आ रहा है। आमिर खान और भी स्क्रिप्ट देख रहे हैं।
चूंकि उनकी ठग्स आॅफ हिंदोस्तान और लाल सिंह चड्ढा के बीच काफी गैप हो गया है तो ऐसा माना जा रहा है कि एक्टर एक नहीं बल्कि दो फिल्मों पर काम कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा से हाथ मिला सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा फिलहाल यशराज प्रोडक्शन की ‘महाराजा’ में आमिर के बेटे जुनैद को डायरेक्ट कर रहे हैं। इस दौरान में, फिल्म मेकर ने कई आडियाज पर बात करने के लिए आमिर के साथ कई मीटिंग्स की हैं। आमिर ने उनमें से एक को पसंद किया है और सिद्धार्थ को अपने राइटर्स की टीम के साथ इसे डेवलप करने के लिए कहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो फिल्म की अगले साल के अंत में शूटिंग शुरू हो जाएगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया अपना 22 साल पुराना फोटोशूट, बिकिनी फोटो में कमाल की लग रही हैं देसी गर्ल
ये भी पढ़े : रणवीर सिंह अब बेयर ग्रिल्स के शो मैन वर्सेज वाइल्ड में आएंगे नजर, टीजर हुआ रिलीज
ये भी पढ़े : कंगना रनौत मनाली में अपने फैमिली के साथ एंज्वॉय कर रही है क्वालिटी टाइम, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटोज