India News (इंडिया न्यूज़), Sonakshi & Zaheer: इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में सिर्फ एक ही खबरों ने जगह बना रखी थी और वो थी ज़हीर और सोनाक्षी सिन्हा की शादी की खबरे। दरहसल, जिस दिन से ये खबर सामने आयी हैं कि सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ज़हीर इक़बाल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं उसी दिन से इन खबरों ने ज़बरदस्त हवा ली हुई हैं। हालाँकि अब दोनों फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन ट्रोलर्स का तो काम ही हैं एक्टर्स को किसी न किसी चीज़ के लिए अपने शिकंजे में फंसा लेना।

Bigg-B ने Prabhas के फैंस के आगे जोड़े हाथ, बोले- मेरा कत्लेआम मत करना…’-IndiaNews

दरहसल, सोना एक अलग धर्म के लड़के से शादी करने वाली थी जो ट्रोलर्स को हज़म ही नहीं हो रहा था और इसी वजह से उन्होंने सोना को जमकर घेरे हुआ था। 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने घर यानि रामायणा में जहीर इकबाल के साथ सिविल मैरिज की मतलब कहे तो कागज़ी तौर पर दोनों ने शादी को लीगल किया।

Guru Purnima 2024: कब है गुरु पूर्णिमा? जानें सही डेट और इस खास दिन का महत्व-Indianews

लेकिन शादी से पहले लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि सोनाक्षी के जहीर संग मैरिज से उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) और उनके भाई लव-कुश ना खुश हैं। बाद में खुद पिता शत्रुघ्न ने इन खबरों को खारिज करते हुए अपना साफ़ ब्यान इनपर दिया था। मगर सोनाक्षी और जहीर को लगातार अब भी लोगो की खरी-खोटी सुनने को मिल रही थी। इस बीच अभिनेत्री ने अपनी शादी के बाद एक कठोर कदम उठाते हुए कुछ ऐसा किया जिससे सबके मुँह पर ताले ही लग गए।

ट्रॉलर्स के मुँह पर लगाए ताले

जहीर इकबाल संग लगातार मिल रही इस नफरत से सोनाक्षी सिन्हा बेहद परेशान हो चुकी थी और इससे छुटकारा पाने के लिए एक्ट्रेस ने क्या खूब तरीका आज़माया। जिसके बाद फाइनली उन्होंने ट्रोल्स से ब्रेक लेने का फैसला किया और खुद को रिलीफ दिया । दरअसल, उन्होंने अपने Instagram अकाउंट से कमेंट बॉक्स बंद कर दिया है जिसके बाद अब कोई भी उनकी पोस्ट पर कमेंट कर ही नहीं पायेगा। एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपनी सिविल मैरिज की फोटोज शेयर कीं, जिसमें कमेंट बॉक्स बंद कर दिया है ताकि अब वह खुलकर अपनी शादी और उसकी तस्वीरो को एन्जॉय कर सके। इससे पहले के सारे पोस्ट में यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया है इससे अब एक्ट्रेस को ऐसे हैट्स नहीं मिल पाएंगे।