इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने की हाल की न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें सुर्खियों में है। बता दें कि एक्टर की न्यूड तस्वीरों के कारण हर तरफ मानो जलजला ही आ गया हैं। वहीं बता दें कि इन तस्वीरों के चलते हालांकि रणवीर सिंह ट्रोल भी हुए। अब ताजा जानकारी के अनुसार हाल ही में साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर और बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा के पति विष्णु विशाल ने भी अपनी कुछ ऐसी ही तस्वीरें पोस्ट की हैं।
एक्टर विष्णु विशाल ने पोस्ट शेयर कर यह लिखा
आपको बता दें कि साउथ एक्टर विष्णु विशाल ने अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मैं भी इस जमात में शामिल हो रहा हूं’ इसके साथ ही उन्होंने फोटो क्रेडिट में पत्नी ज्वाला गुट्टा का नाम दिया है, तो जाहिर है ज्वाला ने ही पति की न्यूड तस्वीरें क्लिक की होंगी। तस्वीरों में आप देखेंगे तो विष्णु बेड पर लेटे हुए हैं और उनके बदन पर कोई कपड़ा नहीं है। सिर्फ एक चादर है जो उन्हें पूरी तरह से उन्हें न्यूड होने से बचा रही है। पर फोटो देखने के बाद अंदाजा हो रहा है कि उन्होंने कुछ नहीं पहना।
इंस्टाग्राम पर शेयर की एक्टर ने तस्वीरें
बता दें कि इंस्टाग्राम पर शेयर विष्णु की पोस्ट में चार तस्वीरें हैं। कुछ लोग तो विष्णु की तारीफ कर रहा है पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने उन्हें ट्रोल कर दिया। लिखा- ये हॉटनेस है क्या? मतलब क्या? खामखा का प्रेशर? अननैससरी प्रेशर!!! हालांकि मनीष मल्होत्रा और निर्देशक जोया अख्तर ने एक्टर की तस्वीर पर फायर इमोजी पोस्ट किया।
विष्णु विशाल करियर
बता दें कि विष्णु कुछ समय पहले तक तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से क्रिकेट खेला करते थे। हालांकि पैर में चोट से लगने से विष्णु का करियर खत्म हो गया और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी। वेलैनू वंधुत्ता वेल्लईकारण, सिलुक्कुवारूपट्टी सिंगम और रत्सासन जैसी फिल्में प्रमुख हैं। विष्णु आखिरी बार तमिल फिल्म एफआईआर रेडी में देखे गए थे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ‘इमरजेंसी’ से अनुपम खेर का फर्स्ट लुक रिलीज, जयप्रकाश नारायण के किरदार में दिखे एक्टर
ये भी पढ़े : वेब सीरीज ‘परंपरा 2’ में क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस का मिलेगा डबल डोज
ये भी पढ़े : रणबीर कपूर अपने बच्चे के जन्म के बाद पैपराजी को ऐसे करेंगे हैंडल, एक्टर ने किया खुलासा!