दो साल की कोरोना महामारी लोकप्रिय लग्जरी ट्रेन ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ आपको एक बार फिर से पटरी पर दौड़ती दिखेगी। राजस्थान पर्यटन विकास निगम भारतीय रेलवे के साथ मिलकर इस ट्रे को चलाता है। आगामी टूरिस्ट सीजन में  यह ट्रेन फिर से यात्रियों की सेवा में हाजिर है। ट्रेन को सितंबर के अंतिम सप्ताह से फिर से संचालित करने की योजना है।

राजस्थान की संस्कृति को दर्शाती है ट्रेन

इस ट्रेन के इंटीरियर को राजस्थान की संस्कृति आधार पर डिजाइन किया गया है। यह ट्रेन दिल्ली से चलकर जयपुर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर तक का सफर तय करती है। इस बार आरटीडीसी इस ट्रेन के गंतव्यों में कुछ और जगहों को शामिल करने की योजना बना रही है। 

किराया जानकर उड़ जाएंगे होश

वैसे तो हर कोई इसमें सफर करने का सपना देखता है पर इसका किराया जानकर हर कोई इसमें सफर करने की हिम्मत नहीं कर पाता इस ट्रेन में एक यात्री का एक रात का किराया 55 हजार रुपए है, ऑफ सीजन में यह करीब 43 हजार रुपए रहता है। वहीं ट्रेन का अधिकतम किराया 1.54 लाख रुपए है। वहीं 5 साल तक के बच्चों के लिए ट्रेन में यात्रा फ्री है 5 से 10 साल के बच्चों से आधा किराया वसूला जाता है।

ये भी पढ़े- HEALTH TIPS: लंबे, काले और मजबूत पाने के लिए डायट में जरूर शामिल करें ये चीजें।