सेना में भर्ती के लिए लॉन्च की गई नई स्कीम ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ का विरोध आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। याचिकाकर्ता ने एक एप्लेकशन दायर कर एक्सपर्ट कमेटी का गठन कर योजना की जांच कराने की मांग की है। एप्लेकशन में कहा गया है कि एक्सपर्ट कमेटी जो बनाई जाएगी उसका चेयरमैन सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस को बनाया जाना चाहिए।