दिल्ली (Agniveer vacanay): अगर आपके घर में कोई युवा है जो सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है तो यह खबर आपके लिए जरुरी है। तीनों सेनाओं में होने वाली अग्निवीरों की भर्ती के लिए जल्द ही रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले है। भर्ती निकलने से पहले सेना ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किये है। जो भी लोग भर्ती के लिए इच्छा रखते है उन्हें यह दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।

सबसे पहले यह चेक कर ले की मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो क्योंकि रजिस्ट्रेशन के समय वही मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो आधार कार्ड में है। उम्मीदवारों का डिजिलॉकर अकाउंट भी होना चाहिए। सभी दस्तावेजों में दर्ज जानकारियों को अच्छे से चेक कर ले की इनमें कोई गलती नही हो।

जल्द होंगे रजिस्ट्रेशन

मीडिया में आई खबरों के अनुसार आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं। रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी के आसपास शुरू होने का अनुमान है। सेना ने अग्निवीर भर्ती की चयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया है। नए बदलाव के तहत अब फिजिकल टेस्ट से पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही फिजिकल एवं मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।