इंडिया न्यूज, हरदा।
Agriculture Minister Started Mera Gaon Mera Teerth Yojana : कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को हरदा जिले के बारंगा से मेरा गांव- मेरा तीर्थ योजना शुरू की। इस योजना को मध्य प्रदेश के 52 जिलों के 55,903 गांवों में जल्द ही लागू की जाएगी। योजना के पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह ग्राम बारंगा से शुरू की गई है।
ग्रामीणों को मेरा गांव-मेरा तीर्थ बनाने की दिलाई गई शपथ (Agriculture Minister Started Mera Gaon Mera Teerth Yojana)
गौरतलब है कि रविवार को कृषि मंत्री पटेल बारंगा गांव पहुंचे और उन्होंने गांववालों को मेरा गांव-मेरा तीर्थ बनाने की शपथ दिलाई। ग्रामीणों के साथ मंत्री पटेल ने गांव को नशा मुक्त बनाने, सामाजिक समरसता के साथ गौवंश आधारित खेती करने और गौपालन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बारंगा गांव को आदर्श गांव बनाने के साथ ही मेरा गांव ही मेरा तीर्थ होगा इसका संकल्प उन्होंने ग्रामीणों के साथ लिया। Agriculture Minister Started Mera Gaon Mera Teerth Yojana
Read More : UP Assembly Elections 2022 Second Phase Polling दूसरे चरण का मतदान आज, सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू
Connect With Us : Twitter Facebook