India News (इंडिया न्यूज़), AIIMS Doctor Dance Video: सोशल नेटवर्किंग साइट X पर एक खूबसूरत लड़की का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह खूबसूरत लड़की कोई आम लड़की नहीं है। बल्कि इसे देश के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज एम्स की डॉक्टर बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह डांस वीडियो एम्स के वार्षिकोत्सव का है। इस लड़की का डांस देखकर ऐसा लग रहा है कि वह कोई प्रोफेशनल डांसर है।
- Aiims डॉक्टर के डांय का वीडियो वायरल
- इस तरह से किया कमेंट
डॉक्टर ने किया शानदार डांस
इस वीडियो को अंशिका सिंह यादव ने X पर शेयर किया है। इस वीडियो को मंगलवार रात को पोस्ट किया गया और उसके बाद करीब 15 घंटे में यह वीडियो वायरल हो गया। बुधवार सुबह 11 बजे तक इसे करीब साढ़े तीन लाख व्यूज मिल चुके हैं। कई अन्य लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है। इस वीडियो पर करीब छह सौ कमेंट्स हैं। यूजर्स इस डॉक्टर के बारे में तरह-तरह की बातें कह रहे हैं। कुछ लोग उसके टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उसे कोस रहे हैं। उनका कहना है कि एक डॉक्टर को ऐसा नहीं करना चाहिए। AIIMS Doctor Dance Video
Baba Bageshwar ने पर्सनल एक्सपीरिएंस से लव लाइफ पर दी टिप्स, फॉलो करेंगे तो मिलेगा सच्चा प्यार
डांस मूव्स के हुए दीवाने
25 सेकंड के इस वीडियो में लड़की के स्टेप्स और उसके शरीर की लचक को देखकर ऐसा लग रहा है कि अगर वह किसी रियलिटी शो में हिस्सा लेगी तो आसानी से जीत जाएगी। हमें इस लड़की के हुनर को सलाम करना चाहिए। एम्स जैसे संस्थान में मेडिकल की पढ़ाई के दौरान छात्रों को 12-14 घंटे कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उसके बाद ही नीट में टॉप करने वाले छात्रों को एम्स में दाखिला मिलता है। ऐसे में इस बात में कोई शक नहीं है कि लड़की पढ़ाई में भी अव्वल होगी।
Nita Ambani ने पहनी गायत्री मंत्र के प्रिंट वाली साड़ी, दुल्हन से ज्यादा लगी खूबसूरत
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट AIIMS Doctor Dance Video
कुछ लोग इस डांस का लुत्फ उठा रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि अगर ऐसा कोई डॉक्टर हो तो मेरी तबीयत ऐसे ही ठीक हो जाएगी। एक अन्य यूजर कमेंट करता है कि वह एम्स की डॉक्टर है, किसी की हिम्मत नहीं है कि उसे कुछ कह सके। एक और कमेंट है। कम से कम वो NEET 2024 वाली तो नहीं है, अच्छी लड़की है।
एक यूजर देव नारायण ने कमेंट किया- भगवान, मुझे बुखार क्यों नहीं आ रहा। एक और लिख रहा है कि इस डॉक्टर के मरीज किस्मतवाले होंगे। फिर एक कमेंट है कि उसे क्लीनिक के साथ डांस सेंटर भी खोलना चाहिए और डांस सेंटर की फीस ज्यादा रखनी चाहिए।
T20 वर्ल्ड कप में खराब रहा प्रदर्शन, लंका प्रीमियर लीग में जड़ी हैट्रिक