इंडिया न्यूज़ (गुवाहाटी): असम और मेघालय में आई बाढ़ में लोगो को बचाने और फसे हुए लोगो तक राहत पहुंचाने के लिए भारतीय वायु सेना का अभियान लगातार चौथे दिन जारी है,22 जून को राहत अभियान में वायु सेना को लगाया गया था ,अब तक वायु सेना की तरह से 253 फसे हुए लोगो को बचाया गया है,इस राहत अभियान में वायुसेना ने अब तक C-130, An-32 , Mi 17V5, Mi 171V ,Mi17s और ALH विमानों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया है,अब तक 203 टन राहत सामग्री प्रभावित लोगो तक पहुंचाया जा चुका है.

असम के 35 में से 32 जिले बाढ़ से प्रभवित है,राहत कार्य में राज्य और केंद्र सरकार के कई संस्थाओ को लगाया गया है.