आज वायु सेना के लिए बेहद खास दिन है इस साल वायु सेना अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है। इस कार्यक्रम की खास बात है कि पहली बार इसका आयोजन चंढीगढ़ में किया जा रहा है। बता दें इस मौके पर तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आयोजन में शामिल होगें। इंडियन एयर फोर्स चीफ ने इस खास मौके पर कहा कि सेना हर चुनौती के लिए तैयार है। नई तकनीकी से लैस सिस्टम को वायुसेना में शामिल किया जा रहा है। वायुसेना भविष्य के लिए तैयार हो रही है। आत्मनिर्भर भारत के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ स्वदेशी हथियारों को भी सेना में शामिल किया जा रहा है।
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर .चौधरी ने सेना को संबोधित करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना के जरिए भारतीय वायुसेना में वायुवीरों को शामिल करना एक बड़ी चुनौती है लेकिन यह हमारे लिए भारत के युवाओं की क्षमता का इस्तेमाल कर इसे देश की सेवा में लगाने का समय है। चीफ मार्शल ने आगे कहा कि हमें बहुत मेहनत और लगन से यह गौरवशाली विरासत मिली है। इसे यहां तक लाने वाले हमारे पुरखों ने बहुत बलिदान दिया है जिसे हमें हमेशा याद रखना होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर वायु योद्धाओं को बधाई दी है प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है “इस दिन वायवायु सेना दिवस पर, साहसी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को मेरी बधाई। नभः स्पृषं दीप्तम् के आदर्श वाक्य के अनुरूप, भारतीय वायु सेना ने दशकों से असाधारण निपुणता दिखाई है। उन्होंने राष्ट्र को सुरक्षित किया है और आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय मानवीय भावना भी दिखाई है।”
ये भी पढ़ें – गुजरात में आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ लगाए गए काले होर्डिंग, मुस्लिम वेश में दिख रहे हैं केजरीवाल
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi Adityanath : महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में तैयारी पूरी…
Gautam Buddh: भगवान बुद्ध के शरीर के अवशेषों के आठ हिस्सों पर बने स्तूपों को…
Kumar Vishwas: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने…
Blood Clotting in Veins: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही…
जानकारों का मानना है कि अमेरिका का कर्ज ऐसे समय बढ़ रहा है जबकि उसकी…
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…