India News (इंडिया न्यूज), Air India-Vistara Merger: एयर इंडिया और विस्तारा के विलय की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यह विलय दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। वहीं अब विस्तारा एयरलाइंस ने घोषणा की है कि उनकी आखिरी उड़ान 11 नवंबर को होगी। एयरलाइन ने कहा है कि वे 3 सितंबर से बुकिंग भी बंद कर रहे हैं। इसके बाद 12 नवंबर से कोई बुकिंग नहीं ली जाएगी और कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी। इसके साथ ही विस्तारा एयरलाइंस के खत्म होने की तारीख आ गई है। विस्तारा एयरलाइंस ने शुक्रवार (30 अगस्त) को कहा कि 11 नवंबर को आखिरी उड़ान के बाद उनके विमान एयर इंडिया को सौंप दिए जाएंगे। साथ ही बुकिंग भी एयर इंडिया के जरिए ही होगी। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर तक बुकिंग और फ्लाइट सुचारू रूप से चलती रहेंगी। इसमें ग्राहक को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
विस्तारा के सीईओ विनोद कन्नन ने कहा कि हम उन सभी ग्राहकों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने पिछले 10 सालों में हमारा साथ दिया है । अब हम अपना सफर यहीं खत्म कर रहे हैं। हम एयर इंडिया के साथ अपने नए सफर को लेकर उत्साहित हैं। एयर इंडिया और विस्तारा का विलय सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। अब हम एयर इंडिया के विशाल नेटवर्क और बेड़े के बल पर ग्राहकों को और अधिक सुविधाएं दे सकेंगे। वहीं एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि विस्तारा और हमारी टीम कई महीनों से साथ मिलकर काम कर रही है। हमारे विमान, फ्लाइंग स्टाफ और ग्राउंड स्टाफ एयर इंडिया के जरिए ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं देते रहेंगे। अब हमारे पास ज्यादा रूट, अतिरिक्त उड़ानें और कर्मचारी होंगे।
कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि इसकी मदद से हम ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव दे सकेंगे। विलय होने तक आपको विस्तारा और एयर इंडिया की तरफ से हमारे हर कदम की जानकारी मिलती रहेगी। इससे पहले सिंगापुर एयरलाइंस ने जानकारी दी थी कि उन्हें भारत सरकार से एफडीआई की मंजूरी मिल गई है। सिंगापुर एयरलाइंस एयर इंडिया समूह में 250 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। विलय पूरा होने के बाद कंपनी 675 मिलियन डॉलर तक का निवेश करेगी। इस विलय के साथ ही एयर इंडिया दुनिया की अग्रणी एयरलाइंस में शामिल हो जाएगी और इसमें एसआईए की हिस्सेदारी 25.1 फीसदी हो जाएगी।
ईरान के सामने मुंह बाए खड़ी मौत? जंग के बीच अब टूटा कुदरत का ऐसा कहर, मच गया हाहाकार
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: गबन के आरोप में मध्य प्रदेश के सागर सेंट्रल जेल…