सर्दियों की शुरूआत लोगों के जीवन में बहुत कुछ लेकर आता है। किसी के लिए मीठा धूप किसी के लिए तितलियां किसी के लिए बाहर धूप में घंटों बैठने का बहाना। लेकिन ये सर्दी दिल्ली वालों के लिए सौगात में कुछ लाती है तो वो है वायु प्रदूषण. अक्टूबर का महीना आधा बीत चुका है. इसके साथ ही सर्दियों ने भी दस्तक दे दी है। सुबह में कोहरा भी दिखने लगा है और साथ ही साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण भी बढ़ने लगा है. कारण, रविवार को राजधानी में हवा की गुणवत्ता “खराब” श्रेणी में पहुंच गई है. इस दौरान शहर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आज साफ रहेगा आसमान

आज की बात केरें तो मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज आसमान साफ रहने की संभावना है और अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 24 घंटे के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के आंकड़ों के मुताबिक शाम 6.05 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में 232 थी. शनिवार की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

कब अच्छा माना जाता है एक्यूआई

  • 51 और 100 – संतोषजनक,
  • 101 और 200 – मध्यम
  • 201 और 300 – खराब
  • 301 और 400 – बहुत खराब
  • 401 और 500 – गंभीर