Categories: Live Update

Air Purifier Equipped Cars: बढ़ते प्रदुषण में एयर प्यूरीफायर से लैस कार करें इस्तेमाल, परेशानी होगी कम

India News (इंडिया न्यूज), Air Purifier Equipped Cars: इस समय सनरूफ जैसी फैंसी कार फीचर्स से लैस गाड़ियों के मुकाबले, इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर वाली कारें ज्यादा जरुरी हो गई है। दिल्ली में छाई प्रदुषण के धुंध के बीच, कार खरीदारों के दिमाग में एयर प्यूरिफायर से लैस कार का नाम सबसे ऊपर होना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एयर प्यूरीफायर वाली सबसे बेस्ट किफायती बजट वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

बता दें कि, एयर प्यूरीफायर में एक HEPA फ़िल्टर होता है, जो कि पॉल्युशन में मौजूद धूल के कणों को फ़िल्टर करता है। जिसके चलते मौजूदा हालात में ये दिल्ली जैसे शहरों के लिए बड़े काम का फीचर है।

छोटी एसयूवी

कम बजट वालीं माइक्रो एसयूवी में एक्स्ट्रा पैकेज के रूप में एक एयर प्यूरीफायर की पेशकश की जा रही है। नई एक्सटर में एक्सेसरीज के हिस्से के रूप में एयह यर प्यूरीफायर दिया गया है, जबकि किगर और मैग्नाइट में पैक के हिस्सो के रूप में एयर प्यूरीफायर की पेशकाश की जाती है। वहीं टाटा पंच में एक्सेसरीज के तौर पर, एयर प्यूरीफायर भी मिलता है।

लेकिन अगर हम बड़ी एसयूवी की यहां बात करें तो, इनमें प्यूरीफायर इन-बिल्ट रूप में मिलता है। जिसमें एक एक्यूआई डिस्प्ले भी है, जो कि हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट में मौजूद है। जबकि अब नई टाटा नेक्सन में भी इसकी पेशकश की गयी है।

सेडान

वहीं सेडान कार की अगर हम बात करें तो, हुंडई की सेडान कार वर्ना में इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर मौजूद है। जबकि स्कोडा स्लाविया में ऑप्शन के तौर पर एयर प्यूरीफायर दिया गया है। जबकि नई होंडा सिटी के केबिन में एंटी वायरस एयर फिल्टर भी मौजूद है।

ये भी पढ़े

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

27 minutes ago