India News (इंडिया न्यूज), Air Purifier Equipped Cars: इस समय सनरूफ जैसी फैंसी कार फीचर्स से लैस गाड़ियों के मुकाबले, इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर वाली कारें ज्यादा जरुरी हो गई है। दिल्ली में छाई प्रदुषण के धुंध के बीच, कार खरीदारों के दिमाग में एयर प्यूरिफायर से लैस कार का नाम सबसे ऊपर होना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एयर प्यूरीफायर वाली सबसे बेस्ट किफायती बजट वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
बता दें कि, एयर प्यूरीफायर में एक HEPA फ़िल्टर होता है, जो कि पॉल्युशन में मौजूद धूल के कणों को फ़िल्टर करता है। जिसके चलते मौजूदा हालात में ये दिल्ली जैसे शहरों के लिए बड़े काम का फीचर है।
कम बजट वालीं माइक्रो एसयूवी में एक्स्ट्रा पैकेज के रूप में एक एयर प्यूरीफायर की पेशकश की जा रही है। नई एक्सटर में एक्सेसरीज के हिस्से के रूप में एयह यर प्यूरीफायर दिया गया है, जबकि किगर और मैग्नाइट में पैक के हिस्सो के रूप में एयर प्यूरीफायर की पेशकाश की जाती है। वहीं टाटा पंच में एक्सेसरीज के तौर पर, एयर प्यूरीफायर भी मिलता है।
लेकिन अगर हम बड़ी एसयूवी की यहां बात करें तो, इनमें प्यूरीफायर इन-बिल्ट रूप में मिलता है। जिसमें एक एक्यूआई डिस्प्ले भी है, जो कि हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट में मौजूद है। जबकि अब नई टाटा नेक्सन में भी इसकी पेशकश की गयी है।
वहीं सेडान कार की अगर हम बात करें तो, हुंडई की सेडान कार वर्ना में इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर मौजूद है। जबकि स्कोडा स्लाविया में ऑप्शन के तौर पर एयर प्यूरीफायर दिया गया है। जबकि नई होंडा सिटी के केबिन में एंटी वायरस एयर फिल्टर भी मौजूद है।
ये भी पढ़े
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…