Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड की खूबसूबरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के चाहने वाले लाखों हैं। एक बार फिर से ऐश्वर्या बड़े पर्दे पर अपनी वापसी करने जा रही हैं। साउथ की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ में एक्ट्रेस जल्द नजर आएंगी। इस फिल्म से ऐश्वर्या का जब पहला लुक सामने आया था, तभी से फैंस इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के सेट से अभिनेत्री की एक बीटीएस तस्वीर सामने आई है। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
ऐश्वर्या की वायरल तस्वीर
ऐश्वर्या राय बच्चन की जो तस्वीर सामने आई है। इसमें आप देख सकते हैं कि वह ट्रेडिशनल अंदाज में दिखाई दे रही हैं। ऐश्वर्या ने इस फोटो में लहंगे के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनी हुई है। वह कैमरे के पास बैठकर पोज दे रही हैं। फैंस को उनकी ये तस्वीर बेहद पसंद आ रही है। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन ‘पोन्नियन सेल्वन’ में नंदिनी के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके शाही लुक को लेकर बहुत काम किया गया है।
इन दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ऐश्वर्या के लुक के साथ-साथ उनकी ज्वेलरी को तैयार करने में भी महीनों का वक्त लग गया था। ऐसे मेकर्स ने अभिनेत्री को 10वीं सदी की रानी दिखाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है। ऐश्वर्या के अलावा स फिल्म में तृषा कृष्णन, विक्रम और कार्थी दिखाई देंगे। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी ये फिल्म इसी साल 30 सितंबर को रिलीज होगी।
भारी बजट के साथ बन रही ‘पोन्नियन सेल्वन‘
मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की लागत काफी ज्यादा है। उन्होंने इसके लिए लायका प्रोडक्शन के साथ हाथ मिलाया है। खबर के मुबाबिक मेकर्स ने फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये रखा है।
Also Read: एक बार फिर धमाल मचाएगी कार्तिक-कियारा की जोड़ी, ‘सत्य प्रेम की कथा’ की रिलीज डेट आई सामने