India News (इंडिया न्यूज़), Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan Divorce: पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के रिश्ते में दरार की खबरें आ रही हैं। तलाक की खबरें आ रही हैं, हालांकि सच्चाई अभी तक सामने नहीं आई है। इस बीच कपल के कुछ पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐश्वर्या ने काफी चौंकाने वाली बात कही है।
अभिषेक की जिंदगी में है दूसरी महिला?
ऐश्वर्या का ये वीडियो काफी पुराना है, जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें अभिषेक की जिंदगी में दूसरी महिला कहलाना पसंद नहीं है। ऐश्वर्या ने ये बयान कॉफी विद करण के एक एपिसोड में दिया था। तब उनके साथ शो में अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे। दरअसल, ये साल 2020 की बात है, जब ऐश्वर्या और अभिषेक करण जौहर के शो कॉफी विद करण में आए थे। तब करण ने अभिषेक से पूछा था कि क्या वो अपनी जिंदगी की 3 महिलाओं- जया आंटी, श्वेता और ऐश्वर्या के बीच बंटा हुआ महसूस करते हैं?
इसके बाद ऐश्वर्या राय ने झट से जवाब दिया कि जब पत्नी को दूसरी औरत कहा जाता है। ये सुनकर अभिषेक भी चुप हो गए। तब एक्ट्रेस के इस बयान ने खूब हंगामा मचाया था। हालांकि, ऐश्वर्या राय का ये बयान सुनने के बाद लोगों ने ज्यादा कुछ नहीं कहा क्योंकि तब किसी को दोनों के बीच अनबन का अंदाजा नहीं था।
ऐश्वर्या राय का पुराना बयान हुआ वायरल
हालांकि, अब जब तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया है तो लोग ऐश्वर्या के इस पुराने बयान का खूब जिक्र कर रहें हैं। यह बयान वायरल भी हो रहा है। कई लोगों का मानना था कि दोनों के रिश्ते में काफी समय से कड़वाहट थी और यही वजह थी कि अब उनके रिश्ते में दरार आ गई है। बता दें कि कई लोग बहन श्वेता बच्चन को भी इनके रिश्ते में आई खटास की वजह मानते हैं। वहीं कई लोगों का मानना है कि जया बच्चन के ऐश्वर्या राय से कभी अच्छे रिश्ते नहीं रहे।