इंडिया न्यूज़, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा से ही अपनी खूबसूरती और पर्सनल लाइफ को लेकर छाई रही हैं। अब एक बार फिर से ऐश्वर्या राय की सालों पुरानी एक तस्वीर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। वजह है शादी से पहले ऐश्वर्या राय की मांग में भरा सिंदूर। ये तस्वीर है फिल्म मेकर फराह खान की हाउस वार्मिंग यानि गृहप्रवेश की। साल 2001 में हुए फराह खान के गृहप्रवेश में ऐश्वर्या राय शादी से पहले ही मांग में सिंदूर भरे दिखाई दी थीं।
21 साल पुरानी तस्वीर में ऐश्वर्या की मांग में सिंदूर
ये तस्वीर फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है। करीब 21 साल पुरानी इस तस्वीर में करण जौहर, साजिद खान, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय और फरहान अख्तर दिख रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हाईलाइट ऐश्वर्या का सिंदूर ही हो रहा है।
दरअसल, इस सिंदूर के पीछे की कहानी फराह खान ने अपने कैप्सन में बताई है। ऐश्वर्या इस गृहप्रेवश में सीधे देवदास की शूटिंग के बाद सेट से पहुंची थी। ऐसे में पारों के लुक का ये हिस्सा भी दिखाई दिया।
फराह खान ने शेयर की ये तस्वीरें
फराह ने इस फोटो के साथ एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। उन्होंने बताया कि ये फोटो 2001 की है। तब उन्होंने पहली बार अपना घर खरीदा था। करण के लिए उन्होंने लिखा, ‘यह बहुत रेयर फोटो है। जब पहली बार करण जौहर नॉन डिजाइनर कपड़ों में दिखे थे।’ इसके बाद उन्होंने ऐश्वर्या के सिंदूर पर चर्चा की।
इसलिए लगाया ऐश्वर्या ने सिंदूर
फराह खान ने बताया कि उस समय ऐश्वर्या फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ के लिए शूटिंग कर रही थीं। वह सेट से सीधे उनके घर पहुंच गई थीं और अपना मेकअप नहीं उतार पाई थीं। इसीलिए उनकी मांग में सिंदूर लगा हुआ दिख रहा है।
ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी
गौरतलब है कि ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी। दोनों ने काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया। आज दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं। इनकी एक प्यारी सी बेटी आराध्या बच्चन भी है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : बेहद बोल्ड हो गईं हैं मानुषी छिल्लर, देर रात ऐसी ड्रेस पहने निकलीं कि मिलने लगे ताने
ये भी पढ़ें : जब साड़ी पहनना भूल गईं Esha Gupta, सिर्फ इन कपड़ों में शेयर कर की फोटो तो….
ये भी पढ़ें : जब साड़ी पहनना भूल गईं Esha Gupta, सिर्फ इन कपड़ों में शेयर कर की फोटो तो….
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम अवैध तरीके से शहर में रहने…
क्या आपने कभी सोच है कि आजीवन कारावास की सजा सिर्फ 14 से 20 साल…
EPFO Rules Changed: साल 2025 में EPFO से जुड़े अहम बदलावों को किया गया लागू,…
India News (इंडिया न्यूज) Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: श्रावस्ती पहुंचे उत्तर प्रदेश के ने बड़ा दावा किया कि…
India News (इंडिया न्यूज)up news: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों को कंपकंपा रही…