इंडिया न्यूज, मुंबई:
Singham 3: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हो चुकी है और इसे फैंस से बेहद प्यार मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अब रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी के बाद अपने सीरीज की पांचवी फिल्म बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। ये फिल्म है सिंघम 3 (Singham 3)।
इस फिल्म में एक बार फिर से सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू करने की खबर मिल रही है। बता दें कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हो गए है, इसीलिए सिंघम 3 की रिलीज डेट भी फिक्स कर ली गई है।
(Singham 3) इस बार सिंघम की भिड़ंत पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से होने वाली है
जानकारी के मुताबिक सिंघम 3 फिल्म 2023 के इंडिपेंडेंस डे पर रिलीज की जाएगी। दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में इस बार सिंघम की भिड़ंत पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से होने वाली है। फिल्म कश्मीर में भी शूट की जाएगी। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग दिल्ली में भी की जाएगी।
माना जा रहा है 2021 के सितंबर तक इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिलहाल इंतजार है तो रोहित शेट्टी के आफिशियल अनाउंसमेंट का। वहीं सूत्रों के मुताबिक सूर्यवंशी की तरह सिंघम 3 में भी अक्षय कुमार और रणवीर सिंह गेस्ट अपीरियंस देते नजर आएंगे। फिलहाल रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सर्कस को पूरी करने में जुटे है, जिसमें रणवीर सिंह डबल रोल करते नजर आएंगे।
रजनीकांत स्टारर ‘Annaatthe’ 100 करोड़ क्लब में हुई शामिल
Connect With Us : Twitter Facebook