Ajay Devgan’s Upcoming movie BHOLA

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन जल्द ही रनवे 34 में नजर आने वाले हैं, लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट का एलान कर दिया है। अजय की नई फिल्म का नाम भोला है। यह तमिल भाषा में बनी फिल्म कैथी की रीमेक होगी। फिल्म के नाम के साथ एक्टर ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। अजय की यह फिल्म अगले साल 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Ajay Devgan's Upcoming movie BHOLAAjay Devgan's Upcoming movie BHOLA

इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों फिल्म दे दे प्यार दे में एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। अजय की यह अपकमिंग फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में तब्बू का किरदार एक पुलिस अफसर का होगा।

इस फिल्म में तब्बू जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन धर्मेंद्र शर्मा कर रहे हैं। बता दें कि धर्मेंद्र शर्मा अजय देवगन के कजिन हैं। इससे पहले वह कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। इस फिल्म से वह डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय जल्द की फिल्म रनवे 34 सिनेमाघरों में 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म को लेकर लोगों में बज क्रिएट हो चुका है।

फिल्म में अजय के अलावा अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ने ही किया है। इसके बाद अजय देवगन फिल्म मैदान में दिखने वाले हैं। बतौर लीड एक्टर उनकी आखिरी फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया थी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉट स्टार पर रिलीज हुई थी।

Also Read: Tv Actress हिना खान के चेहरे पर दिखा ऐसा नूर, हुस्न से नहीं हटेंगी निगाहें

Also Read: ब्लैक ड्रेस में पलक तिवारी के हुस्न पर फिदा हुए फैंस, फोटोज देख छूट जाएंगे पसीने

Also Read: स्वर्ण मंदिर अमृतसर पहुंची कियारा आडवाणी, शेयर की तस्वीरें Kiara Advani Shares Images

Also Read: Garuda Purana: क्‍या आपको पता हैं ये 7 खास चीजें? जिन्‍हें देखने मात्र से संवर जाती हैं पूरी जिंदगी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !