वैभव शुक्ला, नई दिल्ली | Ajay Singh : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में चौथे दिन के मुकाबले जारी हैं। वेटलिफ्टिंग में अजय सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पदक जीतने में नाकाम रहे। अजय ने पुरुषों के 81 किलोग्राम वर्ग में कुल 319 किलोग्राम वजन उठाया, लेकिन वो पदक जीतने की दौड़ से बहार हो गए।
अजय सिर्फ एक किलो भारवर्ग से चौथे स्थान पर रहे। अजय ने स्नैच राउंड में 143 और क्लीन एंड जर्क राउंड में 176 किलोग्राम भार उठाया। कुल मिलकर उन्होंने 319 किलो का भार उठाया।
अजय सिंह ने अपने स्नैच राउंड में अपने पहले प्रयास में 137 किलोग्राम भार उठाया। दूसरे प्रयास में 140 किग्रा भार उठाया। तीसरे प्रयास में अजय ने 143 किग्रा भार उठाया। इस तरह स्नैच राउंड में उनका स्कोर 143 किग्रा रहा। स्नैच राउंड में इंग्लैंड के क्रिस मरे 144 किग्रा के साथ फिलहाल पहले स्थान पर रहे।
भारत के अजय सिंह और ऑस्ट्रेलिया के कायेल ब्रूस 143-143 किग्रा भार के साथ एक साथ दूसरे स्थान पर रहे। कनाडा के निकोलस 140 किग्रा के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
क्लीन एंड जर्क राउंड में अजय ने अपने पहले प्रयास में 172 किलोग्राम वजन उठाने में सफल रहे। दूसरे प्रयास में 176 किग्रा भार सफलतापूर्वक उठाया। तीसरे प्रयास में अजय 180 किग्रा का वजन उठाना चाहते थे, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। कुल मिलकर अजय ने 319 किलोग्राम वजन उठाया।
अजय ने 2021 में ताशकंद उज्बेकिस्तान में आयोजित कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। अजय ने 2011 से 2014 तक लगातार राज्य स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीते हैं। 2015 यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल और सीनियर नेशनल वेट लिफ्टिंग स्पर्धा में गोल्डन मेडल अपने नाम किया।
2016 साउथ एशियन गेम्स की 77 किलोग्राम कैटेगरी में अजय ने 305 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। साल 2017 में उन्हें महाराणा प्रताप पुरस्कार से नवाजा गया।
ये भी पढ़ें : लॉन बॉल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर रजत किया पक्का, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से गोल्ड के लिए करेगा लड़ाई
ये भी पढ़ें : भारत के नाम तीसरा स्वर्ण पदक, अचिंता शेउली ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड, राष्ट्रमंडल खेलों में बनाया नया रिकॉर्ड
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Pakistan Viral Video: पाकिस्तान से जुड़ा एक भयावह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Kirodi Lal Meena On Samaraavata: टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13…
India News HP(इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल प्रदेश में विधवा महिलाओं को घर बनाने के लिए…
Bizarre News: हैदराबाद की रहने वाली हैं। उन्होंने कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने…
अफगानिस्तान की इस चीज से मिलती है 100 घोड़े जितनी ताकत, 350 रुपये की कीमत…
India News RJ(इंडिया न्यूज)Barmer News: रागेश्वरी थाना क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी (छोटू) में बुधवार…