इंडिया न्यूज़ (मुंबई ): महाराष्ट के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने दावा किया की महाविकास अगाडी के पास बहुमत है,एकनाथ शिंदे गुट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की “वो शिवसेना के है ना मुख्यमंत्री भी शिवसेना के है हमने और कांग्रेस पार्टी ने उनको समर्थन दिया है पूरी मेजोरिटी है ना ” उन्होंने कहा की आज शाम 6.30 बजे हम ,शरद पवार ,प्रफुल पटेल और जयंत पाटिल मातोश्री जाकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे.
भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने राज्यपाल से मांग की थी की सरकार अल्पमत में है इसलिए विकास परियोजनाओं की मंजूरी पर राज्यपाल को नज़र रखना चाहिए, इसपर अजित पवार ने जवाब देते हुए कहा की हमारी सरकार वैसे ही फैसले करेगी जैसे सरकार किया करती है,हमारी सरकार है हमे फैसले लेने का अधिकार है.