Akhilesh In Chhattisgarh : 25 सितंबर को अखिलेश यादव का छत्तीसगढ़ दौरा, रायपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित

India News (इंडिया न्यूज़) Akhilesh In Chhattisgarh : लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से I.N.D.I.A. गठबंधन तैयार किया गया है। देश के सबसे बड़े सियासी सूबे उत्तर प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी कांग्रेस के सामने चुनौतियां बनता जा रहा है। इस साल के अंत में तीन महत्वपूर्ण राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव होंगे।

40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ जाऐंगे। अखिलेश रायपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही राज्य स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। समाजवादी पार्टी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ के चुनाव में 17 प्रत्याशी उतरे थे।

तीनों राज्यों में चुनाव की तैयारी

समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ के साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान को लेकर तैयारी कर रही है। छत्तीसगढ़ में समाजवादी पार्टी सबसे कमजोर है। सपा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पिछले कई वर्षों से चुनाव लड़ती आ रही है। इसी को देखते हुए अखिलेश यादव ने यहां से ही प्रचार अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें है। जिसमें सर्वाधिक 52 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने 2003 में हुए चुनाव में लड़ा था। उस समय पार्टी का वोट प्रतिशत करीब 1.57% रहा था। लेकिन अगर बात बीते 2018 के चुनाव की करें तो सपा ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

कांग्रेस पार्टी की बढ़ाई चिंता

समाजवादी पार्टी जहां छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व राजस्थान में अपने पांव पसारने की कोशिश कर रही है। जबकि कांग्रेस इन प्रदेशों से बड़ी उम्मीदें लगा रखी है। मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद भी कांग्रेस हार गई थी।

इसलिए कांग्रेस ऐसी गलती नहीं करना चाहती जिससे वोट कटें और  सीटों का नुकसान हो। इसी तरह राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अपनी जमी जमाई सत्ता को कांग्रेस पार्टी गवाना नहीं चाहती। राजनीतिक जानकर मानते है कि इसी सियासी परिस्थिति को देखते हुए समाजवादी पार्टी भी सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।

Also Read:

 

Itvnetwork Team

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

2 hours ago