Akshara Singh Birthday:
भोजपूरी फैंस के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह का आज यानी 30 अगस्त को बर्थडे है। खास बात ये है कि अक्षरा ने खुद इसकी जानकारी फैन्स को वीडियो शेयर करके दी।अक्षरा ने उस वीडियो में पी बर्थडे टू मी सॉन्ग भी गाया। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अक्षरा की फैंन फ्रलोइंग बहुत बड़ी है और उनके चाहने वाले उनहें उनके जन्ंमदिन पर बधाई देते नहीं थक रहे हैं ।
29वां बर्थडे मना रही हैं अक्षरा सिंह
भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अक्षरा सिंह इंस्टाग्राम पर फैन्स को एडवांस में ही बर्थडे की बधाईयों के लिए शुक्रियाअदा करती नजर आईं। अक्षरा सिंह ने इस वीडियो में बोला, जब तक इंडिया में 12 बजेंगे और आप सब मुझे कॉल और मैसेज करेंगे उसके लिए एडवांस में शुक्रिया। मैं अपना बर्थडे फ्लाइट में सेलिब्रेट करूंगी।’ खबरों के अनुसार एक्ट्रेस अक्षरा इस बार दुबई में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी।
वीडियो देखने के लिए यहां click करें
https://www.instagram.com/reel/Ch2njV8hEtQ/?utm_source=ig_web_copy_link
फ्लाइट में अक्षरा ने किया बर्थडे सेलिब्रेट
बता दें अक्षरा सिंह ने अपनी लेटेस्ट इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि उनका बर्थडे फ्लाइट में ही सेलिब्रेट किया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है फ्लाइट अटेंडेंट्स अक्षरा के लिए छोटा सा केक लेकर आती नजर आ रही हैं और अक्षरा ये देखकर चौंक जाती हैं। अक्षरा कहती हैं, ‘फ्लाइट में बर्थडे सेलिब्रेशन की ये छोटी सी व्यवस्था, तुम लोगों ने मेरा दिन बना दिया बहुत बहुत शुक्रिया।’
अक्षरा के फैंस दे रहें हैं जन्मदिन की बधाई
अक्षरा को उनके फैंस की ओर से ढेरों बधाई संदेश मिल रहे हैं। फैंस इंस्टा पर लिख रहे हैं- भोजपुरी क्वीन अक्षरा को हैप्पी बथर्ड, एक फैंन ने लिखा- ‘आप जियो हजारो साल ये है मेरी कामना, हैप्पी बर्थडे मेरी सबसे फेवरेट मैडम जी और आपको दुनिया की सारी खुशी मिले यही मेरी दुआ है।’ ऐसे ही बहुत सारे सेलिब्रिटीज ने भी अक्षरा के जन्म दिन की बधाई दी है।
ये भी पढ़े –