Akshara Singh New Photos
Akshara Singh New Photos : खेसारी लाल यादव के साथ तेरे ड्रीम में मेरी एंट्री में धमाल मचाने वाली अक्षरा सिंह इन दिनों गानों की जगह अपने ग्लैमरस अंदाज से लोगों का अटेंशन लेती दिख रही हैं। अभिनेत्री आए दिन ही अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर कर रही हैं जो लोगो काफी पसंद की जा रही हैं।
चूंकि इस समय बसंत का मौसम है इसलिए नई तस्वीरों में अक्षरा सिंह पीले रंग के डिजाइनर लहंगे में नजर आ रही हैं येलो लुक में अक्षरा गजब ढा रही हैं और उनकी इस ड्रेस को फैशन डिजाइनर Nidhi Kurda Khurana ने डिजाइन किया है जो उन पर काफी जच रहा है।


yellow look
अक्षरा का चेहरा पीले रंग में बेहद खिलखिलाता नजर आ रहा है और फिर उनकी खूबसूरती का तो क्या कहना। तस्वीर क्लिक कराने के लिए उन्होंने अपनी ड्रेस से मैच करते हुए पीले रंग की चूड़ियां पहन रखी हैं जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं।
Akshara Singh in Yellow Designer Lehenga
अक्षरा ने नया फोटोशूट चंडीगढ़ की लोकेशन पर करवाया है। तस्वीरों में अक्षरा का स्वैग देखकर साफ पता चलता है कि वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।
अक्षरा के ग्लैमरस अवतार से लग रहा है कि उनका ड्रेसिंग सेंस कमाल का है। वह आए दिन शानदार आउटफिट में तस्वीरें शेयर कर लोगों को लुभाती हैं।
Glamorous avatar of Akshara
Akshara Singh New Photos
Read More :Bhojpuri Gaana Bulletwa Wale Jija Ji : भोजपुरी गाने ‘बुलेटवा वाले जीजा जी’ का वीडियो रिलीज हो गया है