इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार का स्टारडम काफी बिग है। बता दें कि एक्टर साल में एक साथ कई प्रोजेक्ट में बिजी रहते हैं। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार एक बार फिर सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले स्टार साबित हुए हैं। वैसे उन्होंने टैक्स के रूप में कितने रुपए भरे हैं, यह तो फिलहाल सामने नहीं आया है। लेकिन एक रिपोर्ट की मानें तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से इसके लिए उन्हें सम्मान पत्र दिया गया है।
अक्षय कुमार को मिला यह सम्मान
दरअसल हालिया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अक्षय कुमार को सम्मान पत्र दिया है। हालांकि, अक्षय इन दिनों टीनू देसाई के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए यूके में हैं। इसलिए उनका सम्मान उनकी टीम द्वारा प्राप्त किया गया।
5 सालों से लगातार दे रहे हैं हाईएक्ट टैक्स
आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली बार नही है जब अक्षय सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर साबित हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले पांच सालों से वे लगातार इस सूची में टॉप पर हैं। रिपोर्ट में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आज की तारीख में उनके पास सबसे ज्यादा फिल्में हैं। वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। देश के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों की लिस्ट में उनका नाम आना को अचंभे की बात नहीं है।”
लगातार फ्लॉप रहीं अक्षय कुमार की पिछली तीन फिल्में
बता दें कि अक्षय कुमार पिछली बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में नजर आए थे, जिसका निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल रही। इससे पहले भी उनकी दो फिल्में ‘बच्चन पांडे’ और ‘अतरंगी रे’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थीं। बावजूद इसके उनकी फिल्मों की लाइन लगी हुई है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतु’, ‘कठपुतली’, ‘सेल्फी’, ‘राराई पोट्टरु’ की रीमेक, ‘कैप्सूल गिल’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ शामिल हैं। वे ‘हेरा फेरी’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म में भी परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ दर्शकों को हंसाने लौटेंगे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हुई ‘शमशेरा’, मेकर्स को बड़ा झटका
ये भी पढ़े : बहन प्रियंका चोपड़ा के साथ मस्ती करती दिखी परिणीति चोपड़ा, एक्ट्रेस ने शेयर की अनसीन फोटो
ये भी पढ़े : प्रियंका चोपड़ा की अनसीन बर्थडे पिक्स हुईं वायरल, निक जोनस संग रोमांटिक होती दिखीं एक्ट्रेस
ये भी पढ़े : सनी देओल और बॉबी देओल एक फ्रेम में आए नजर, फैंस ने कहा- ‘हैंडसम भाई’