India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar Pan Masala Ad, दिल्ली: खिलाड़ी कुमार अपनी फिल्मों के साथ अपने स्टाइल से तो सुर्खियों में बने ही रहते है लेकिन इस बार वजह कुछ और है। बता दें कि एक बार फिल अक्षय अपने पुराने मामले यानी पान मसाले के ऐड की वजह से मुसीबत में आ गए है। वहीं इसकों लेकर एक्टर को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। जिसके बाद अब अक्षय ने इसपर चुप्पी को तोड़तो हुए वायरल वीडियो की सच्चाई सभी के सामने लाई है।
हाल में ही हुए पान मसाला ऐड के विवाद पर अक्षय ने सफाई देते हुए अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें एक्टर एक चैनल को रिप्लाई देते हुए लिखते है, “अगर दूसरी चीजों के अलावा फर्जी खबरों में रुचि रखते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ फेक्ट्स हैं। ये विज्ञापन 13 अक्टूबर, 2021 को शूट किए गए थे। तब ही मैंने इन ऐड्स को बंद करने की घोषणा की थी। तब से मेरा ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है। वो कानूनी तौर पर पहले से शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के अंत तक चला सकते हैं। शांत रहें और कुछ सच समाचार करें”
पान मसाला के ऐड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक्टर को तंबाकू ब्रांड के एड के लिए शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ देखा जा सकता है। वहीं इस वीडियो में इन तीनों स्टार के साथ एक्ट्रेस-मॉडल सौंदर्या शर्मा भी देखे जा सकते है। ऐसे में जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो अक्षय के फैंस को गुस्सा आ गई। जिसका असर कमेंट सेक्सन में देखा गया।
फैंस ने वीडियो पर भरभर के कमेंट करते हुए अक्षय को उनके वादे की याद दिलाई कि उन्होंने अपने सभी फैंस से माफी मांगी थी और वादा किया था कि वह कभी दोबारा पान मसाला के ऐड को नहीं करेंगे। इसके सथ ही फैंस का कहना यह भी है कि अक्षय अपने वादे पर खरे नहीं उतर पा रहे और एक बार फिर अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ ऐड की शूटिंग कर रहे है।
ये भी पढ़े:
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…