(इंडिया न्यूज़): कहा जाता है कि पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती, ऐसा ही उदाहरण आज बॉलीवुड से सामने निकल कर आया है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी और जानी मानी एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना इन दिनों लंदन में हैं। ट्विंकल लंदन में अपनी मास्टर की पढ़ाई कर रही हैं। इसी दौरान ट्विंकल से मिलने अक्षय अक्सर ही उनकी यूनिवर्सिटी पहुंच जाते हैं। दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। यह अभिनेत्री के कॉलेज का वीडियो है। इस वीडियो के जरिए ट्विंकल खन्ना ने बताया है कि अक्षय कुमार यूनिवर्सिटी में जासूसी करने आते हैं।
ट्विंकल खन्ना ने वीडियो को साझा करते हुए लिखा- ”कैसा लगता है मास्टर की पढ़ाई पूरी करने के लिए एक बड़े स्टूडेंट के तौर पर फिर से यूनिवर्सिटी जाना। मुझे ऐसा लगता है कि मेरे दिमाग को हर दिन एक वाशिंग मशीन में फेंका जाता है और फिर साफ-सुथरे विचारों के साथ घूमने में खुशी की बात है। ऐसी शामें होती हैं जब मैं अपने असाइनमेंट पर काम कर रही होती हूं और बच्चे अपनी डाइनिंग टेबल पर काम कर रहे होते हैं, जिसमें कागज बिखरे होते हैं और पेंसिल शेयर करते हैं। और जब मेरे पति मुझे यूनिवर्सिटी से लेने आते हैं तो मैं एक छोटी बच्ची में बदल जाती हूं।