इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों में कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट में बिजी है। बता दें कि एक्टर अपनी देशभक्ति के लिए जाने जाते हैं। वहीं यह बात वह अपनी फिल्मों के जरिए सामाजिक संदेश फैलाने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार अपने पर्सनल लाइफ में अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। हालांकि अभिनेता को लेकर हमेशा यह खबरें आती रही है कि वो राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं। अब हाल ही में दिए एक इवेंट पर अक्षय कुमार ने इस बारे में खुलकर बात की।

अक्षय कुमार ने दिया यह बयान

दरअसल एक बुक लॉन्च इवेंट में बात करते हुए अक्षय कुमार से राजनीति में कदम रखने पर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि वह फिल्मों से बहुत खुश हैं और उनकी राजनीति में आने की कोई प्लानिंग नहीं है। अभिनेता ने कहा, ‘मैं फिल्में बनाकर बहुत खुश हूं… एक एक्टर होने के नाते मैं सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए हर संभव कोशिश करता हूं। मैंने 150 फिल्मों का प्रोड्यूस की हैं और मेरे दिल के सबसे करीब ‘रक्षाबंधन’ है।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने की कोशिश करते हैं।

अक्षय कुमार अपकमिंग प्रोजेक्ट

बता दें कि अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनपर वो काम कर रहे हैं। अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में दिखाई देंगे। ये फिल्म अगस्त में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की टक्कर आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ से होती दिखाई देगी। दोनों फिल्मों के क्लैश को देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार के पास ‘राम सेतु’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘मिशन सिंड्रेला’, ‘गोरखा’, ‘सेल्फी’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी कई फिल्में हैं।