बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही। बता दें कि इस फिल्म ने रिलीज के 17 दिनों के अंदर सिर्फ 67.52 करोड़ रुपये ही कमा पाई की। हालांकि बी टाउन के खिलाड़ी अब अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हो गए है। बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी रक्षाबंधन और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है।
फिल्म की शूटिंग 2023 में शुरू होगी
वहीं ताजा जानकारी के अनुसार खिलाड़ी कुमार की एक और नई फिल्म की चर्चा शुरु हो गई है। बता दें कि कि अक्षय अब भारतीय वायु सेना पर एक फिल्म बनाएंगे, जिसके लिए उन्होंने दिनेश विजन के साथ हाथ मिलाया है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म भारतीय वायुसेना और उसकी जीत पर आधारित होगी। फिल्म की शूटिंग 2023 में शुरू होगी।
मेकर्स इसे 2024 में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार इस फिल्म में एयर फोर्स ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। हम सब ने पहले भी अक्षय कुमार को फिल्म ‘रुस्तम’ में वायुसेना अधिकारी का किरदार निभाते देखा है |
‘रुस्तम’ में भी वायुसेना अधिकारी की भूमिका निभा चुके हैं अक्षय
वैसे आपको बता दें कि इससे पहले भी अक्षय कुमार ने फिल्म ‘रुस्तम’ में एक वायुसेना अधिकारी की भूमिका निभाई थी। जहां अक्षय इस फिल्म के लिए पूरी तरह से पक्के हैं, वहीं बाकी की कास्टिंग आने वाले समय में तय की जाएगी।