India News (इंडिया न्यूज़), Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: 12 जुलाई अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के लिए एक बड़ा दिन है। दोनों आज शादी के बंधन में बंधने वाले है और वो जीवन भर के लिए एक दूसरे के साथ रहने जा रहें हैं। अंबानी परिवार इस शादी को अपने बच्चों के जीवन का सबसे बेहतरीन दिन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। हर बीतते घंटे के साथ, दुनिया भर से मशहूर हस्तियों को शादी में शामिल होते हुए देखा जा सकता है। लगातार सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आ रहे मेहमानों की वीडियो और तस्वीरें सामने आ रहीं हैं।

अक्षय कुमार हुए कोविड-19 पॉजिटिव

आपको बता दें कि जॉन सीना, किम-ख्लोए कार्दशियन से लेकर लालू यादव और ममता बनर्जी तक, हर कोई अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए यहां मौजूद है। लेकिन एक नाम जो इस भव्य शादी में शामिल नहीं हो पाएगा, वो है अक्षय कुमार (Akshay Kumar)। इसकी वजह यह है कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।

Anant-Radhika की शादी के लिए मुंबई पहुंचे प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी होंगी शामिल – India News